अगर आप किसी से बिहार के किसी नेता के बारे में पूछते हैं तो सबसे पहले नाम Lalu Prasad Yadav का आता है जिन्होंने कई दशक राजनीति में दे दिया है। आजकल ये चारा घोटाला और कुछ स्कैम में जेल की हवा खा रहे हैं लेकिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रेल मंत्री होने के दौरान इन्होने बहुत से ऐसे काम किये जो देश के हित में रहे है। लालू ने भारतीय रेल को एक ऐसे स्तर पर पहुंचा दिया है जहां पर अभी शायद ही किसी रेल मंत्री ने किया हो। उन्होंने अगर बिहार में कुछ स्कैम करवाए हैं तो बिहार की आम जनता के लिए बहुत से काम भी किए हैं। ऐसे में भी कई लोगों का यही कहना है कि अपना घर भरने के अलावा लालू प्रसाद यादव ने किया ही क्या है ?
11 जून, 1948 को बिहार के गोपालगंज में जन्में लालू यादव के 9 बच्चे हैं और इन्होंने साल 1973 में राबड़ी देवी के साथ शादी की थी। लालू यादव राष्ट्रीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं और बिहार के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं, बाद में इन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पत्नी राबड़ी देवी को खड़ा किया और वे जीत भी गईं। इसके अलावा साल 2004-09 तक ये रेल मंत्री रहे हैं जिस दौरान इन्होंने भारतीय रेल में एक अच्छी पोजिशन हासिल की। अब आपको बताते हैं कि अपने कार्यकालों में लालू यादव ने क्या क्या किया ?
1. साल 1990 में जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा की स्थापना लालू प्रसाद यादव ने ही करवाई थी जिससे केवल लालू का ही परिवार उसमे पढेंगे ।
2. 1992 में विहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर का नाम बदलकर बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के नाम पर करने का दुस्साहस किया ।जिसे लगातार भुमिहार सामंत श्री कृष्ण सिंह के नाम पर करना चाहता था ।
3. 10 जनवरी 1992 को सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय दुमका की स्थापना करवाई ताकि केवल लालू यादव का ही परिवार उसमे पढेंगे ।
4. 17 सितंबर 1992 को विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग की स्थापना करवाई ताकि लालू यादव का परिवार हीं उसमे पढ़ेंगे ।
5. 22 अक्टूबर 1992 को लालू यादव ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा की स्थापना करवाई ताकि केवल लालू यादव का ही परिवार उसमे पढेंगे ।
6. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा और भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय मधेपुरा की स्थापना भी लालू प्रसाद यादव ने की !
7. UPA1 के कार्य काल में उच्च शिक्षण संस्थानों में पिछड़ो को आरक्षण दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने PHD करने शोध करने केवल लालू यादव के परिवार उसमें शोध करेंगे ।
8. 1990 से पहले जहां चतुर्थ श्रेणी पद तक में पिछड़े वर्ग के कर्मचारी की संख्या नदारद थी वहीं लालू यादव ने मंडल कमीशन की सिफारिश को लागू करवाने में महत्वपूर्ण अग्रणी भूमिका निभाई जिससे ग्रुप ए की केन्द्रीय सेवा से लेकर निचले स्तर तक के नौकरी मे 27% आरक्षण को लागू करवाने का काम किया ताकि केवल लालू यादव के परिवार हीं नौकरी में जाएंगे
9. 1990 से पहले तक जिस राजनीति क वर्चस्व पर सवर्ण ब्राह्मण राजपुत भुमिहार का कब्जा था जहां वंचित दलित और पिछड़े समाज के लोगों की उपस्थिति न के बराबर थी उस जगह पर लालू यादव ने वंचित समाज के लोगों को विधानमंडल में पंहुचाने का काम किया। न सिर्फ सदन में पहुंचाया बल्कि मंत्रीमंडल में भी जगह दी।
10. 1990 से पहले तक ब्राह्मण भुमिहार और राजपुत सामंतवादियों के सामाजीक वर्चस्व को तोड़ने और वंचितों शोषितों, दबे कुचले लोगो को सामाजिक, मानसिक,धार्मिक गुलामी से आजादी दिलाने का काम लालू यादव ने किया ।जिस चप्पल को वो पहनकर उन सामंतो के दरवाजे के सामने से गुजर नहीं सकते थे उस व्यवस्था से आजादी दिलाने का काम किया ।
11. साल 2001 में पंचायती राज को पुनः बहाल कर धरातल पर पंचायती शासन व्यवस्था को लागू करने का काम किया ।
12. जिस रेलवे को निजीकरण करने पर आज मोदी सरकार तुली है उसी रेलवे को 5 साल में लालू यादव ने रेल किराया घटाकर उस वक्त जब डीजल अंतराष्ट्रीय स्तर पर 148 डॉलर प्रति बैरल था रेलवे को 1 लाख करोड़ का शुद्ध लाभ देकर गये।भारतीय रेल को को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई ।