जानना
एक ने कहा-
वह विद्वान है ।
दूसरे ने कहा -
वह सरल है।
तीसरे ने कहा-
वह पागल है ।
मैं उससे मिला-
मैंने उसे हर दृष्टि से
देखा परखा।
मैंने पाया-
वह ‘ईमानदार’ है।
उसको तो मैं जाना ही
साथ ही
बाकी तीनों को भी
जान गया।
4 नवम्बर 2016
जानना
एक ने कहा-
वह विद्वान है ।
दूसरे ने कहा -
वह सरल है।
तीसरे ने कहा-
वह पागल है ।
मैं उससे मिला-
मैंने उसे हर दृष्टि से
देखा परखा।
मैंने पाया-
वह ‘ईमानदार’ है।
उसको तो मैं जाना ही
साथ ही
बाकी तीनों को भी
जान गया।
23 फ़ॉलोअर्स
में एक वैज्ञानिक हूँ. हिंदी में अत्यधिक रूचि रखती हूँ. पिछले लगभग 35 वर्षो से हिंदी लेखन के माध्यम से हिंदी के प्रचार - प्रसार में सक्रिय हूँ. 5 काव्य संग्रह सहित कुल 7 मौलिक पुस्तके प्रकाशित . 8 पुस्तके सम्पादित
प्रचार-प्रसार हेतु सद्य प्रकाशित पुस्तक – एक माँ यह भी
D