दृष्टिकोण
सूर्य आधा
उदित है,
या फिर
आधा ढला ?
घट है आधा
खाली,
या फिर
आधा भरा?
नैन थे
अर्द्धरात्रि में,
अधजगे या
अधसोये ?
अंतर
‘दृष्टिकोण’ का सिर्फ
बताइये,
हम क्यों मुसकराये ?
--x--
24 अप्रैल 2016
दृष्टिकोण
सूर्य आधा
उदित है,
या फिर
आधा ढला ?
घट है आधा
खाली,
या फिर
आधा भरा?
नैन थे
अर्द्धरात्रि में,
अधजगे या
अधसोये ?
अंतर
‘दृष्टिकोण’ का सिर्फ
बताइये,
हम क्यों मुसकराये ?
--x--
23 फ़ॉलोअर्स
में एक वैज्ञानिक हूँ. हिंदी में अत्यधिक रूचि रखती हूँ. पिछले लगभग 35 वर्षो से हिंदी लेखन के माध्यम से हिंदी के प्रचार - प्रसार में सक्रिय हूँ. 5 काव्य संग्रह सहित कुल 7 मौलिक पुस्तके प्रकाशित . 8 पुस्तके सम्पादित
प्रचार-प्रसार हेतु सद्य प्रकाशित पुस्तक – एक माँ यह भी
D
प्रभावशाली
30 मई 2016
धन्यवाद
8 मई 2016
अति सुन्दर रचना !
25 अप्रैल 2016