🌺🌺 ✍️ यह जीवन ---- समुद्री तूफान सा है,
जिसमें अनगिनत ख्वाहिशें हिचकोले खाती हैं ।
डूबने का भय, जहां --- हरपल सताता है,
पलक बंद करते ही, साहिल कोसों दूर नजर आता है ।
हसरतों की चुभन ही, नयी दिशा दिखाता है,
बिन पतवार के भला कौन ? किनारे जा पाता है।।🌺🌺🙏