जब कोई बिना वजह ही तुमसे नाराज होने लगे,
तुम्हारी उदासी में जब कोई और भी उदास होने लगे,
वही खास होता है आपकी जिंदगी में जनाब,
जो आपकी आखो में आंसू देखकर खुद भी रोने लगे,
ऐसे किसी खास को खोना नही कभी भूल से भी,
जो आपकी एक मुस्कराहट के लिए अपनी खुशियों को खोने लगे,
मिलता है किस्मत से ही ऐसा मिजाज किसी का,
जो आपके जीवन के नाजुक धागे में अपने प्यार के मोती पिरोने लगे,
हर किसी को तलाश रहती है ऐसे हमसफ़र की,
जो सारी दुनिया को छोड़ आपका होने लगे,