मनप्रीत शिवांश की पिछली जिंदगी जानने के लिए उसकी पीछे पड़ जाता है।
शिवांश को ना चाहते हुए भी मनप्रीत को सारी बातें बतानी पड़ती है ।शिवांश बोला दरअसल पहले मैं ,,,,,,मनप्रीत बोला हां बोलते रहिए मैं सुन रहा हूं ,,,और गैस पर कढ़ाही रखकर अपना काम भी करने लगता है।
शिवांश कहता है एक साल पहले मैं जब ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद गया था, तब मैंने आरव को कहीं नहीं छोड़ा उसे अपने साथ ले गया था।
और होटल में उसके लिए एक बेबी सीटर की जरूरत थी ,तभी वहां पर जो लड़की आई वह नैना थी, नैना को बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार था, नैना और आरव बहुत ही जल्दी और बड़े अच्छे से सेट हो गए,,,
यह सुनकर मनप्रीत ने कहा मतलब यह कि बच्चे के चक्कर में आपका दिल भी बच्चा बन गया ???
शिवांश हंसते हुए बोला ऐसा नहीं है ,जब आरव, नैना के साथ अच्छे से घुस मिल गया तो मैंने भी मौका देख कर एक दिन उसे प्रपोज कर दिया और वह भी मान गई,,,
मनप्रीत कड़ाही में कलछी रोकते हुए कहता है। कि नैना के पेरेंट्स से कोई विरोध नहीं किया ?? शिवांश बोला दरअसल नैना अनाथ है।
मनप्रीत बोला ओह! "सॉरी" शिवांश बोला सही मायने में नैना हमारे परिवार की एक मजबूत नींव है ,वह मेरी तरह नहीं है बल्कि सुपर स्ट्रांग वूमेन है ।
बस भविष्य को लेकर थोड़ा परेशान रहती है और कुछ नहीं यह कहकर शिवांश चुप हो गया मनप्रीत बोला भविष्य को लेकर कैसे परेशान रहती है?
शिवांश ने कहा,वह हमेशा कहती है अगर हमें कुछ हो गया तो हमारा बच्चा किसी के सामने हाथ पसारे खड़ा नहीं रहना चाहिए ?
मनप्रीत बोला पर उसके लिए तो बहुत सारी इंश्योरेंस स्कीम्स है शिवांश बोला वह सब तो मैने लेकर रखा है सर,, मनप्रीत हंसते हुए कहता है लेना भी चाहिए खूबसूरत बीवी को टेंशन नहीं देना चाहिए??
तभी अचानक से मनप्रीत कोमल की ओर देखकर कहता है क्या हुआ ?कुछ समझ में आया कि नहीं ??कोमल ना में है सिर हिलाती है।
और मुस्कुरा देती है। शिवांश और मनप्रीत खाने की तैयारी में जुट जाते हैं। मनप्रीत कोमल से बोला तोहरा के सब बुझाता बाकी ना समझे कि तू एक्टिंग करत बाडू कोमल बोली क्या सर आप भी ??इतने में मनप्रीत और शिवांश दोनों हंस पड़ते हैं।
तभी दरवाजे पर कोई डोरबेल बजाता है। कोमल जैसे ही आगे बढ़ती है मनप्रीत आगे बढ़ते हुए कहता है। अरे !आइसक्रीम होगी ??
मुझसे मुझे जल्दी से किचन में छुपाना पड़ेगा वरना आरव को पता चल जाएगा कि उसके मामा ने आइसक्रीम बनाई नहीं बल्कि बाजार से मंगाई है ।
और मैं अपनी इमेज उसके सामने खराब नहीं करना चाहता यह कहकर मनप्रीत दौड़ कर दरवाजा खोलने चला जाता है। और आइसक्रीम लेकर किचन में आता है।
मनप्रीत ले जाकर आइसक्रीम किचन में रखकर आरव को आवाज देता है। "आरव बेटा" तुम्हारी आइसक्रीम बन गई देखो तुम्हारे मामा ने कैसी बनाई है??
आरव जोकि नैना के साथ अंदर बेडरूम में था ,दौड़ते हुए किचन में आता है ।और कहता है ,"यस ",,,मेरी आइसक्रीम बन गई ,,,
लेकिन मनप्रीत आइसक्रीम लेकर इधर-उधर भागने लगता है आरव उसे पकड़ने की कोशिश करता है ।मनप्रीत कभी बेड पर कभी सोफे पर और कभी किचन में चला जाता है।
और फिर सोफे पर चढ़कर आरव आइसक्रीम लेने लगता है, तभी मनप्रीत का हाथ शिवांश और कोमल के बनाए हुए केक को अचानक से धक्का दे देता है और केक पूरा जमीन पर गिर जाता है।
सब लोग मनप्रीत की ओर गुस्से भरी नजरों से देखने लगते हैं। मनप्रीत शिवांश की ओर देखकर कहता है।" सॉरी"भाई,,, गलती से हो गया, मैं थोड़ा आरव के साथ मस्ती करते करते बच्चा बन गया था मुझे माफ कर दीजिए,,,,
शिवांश बोला अरे! कोई बात नहीं ??कोई जानबूझकर तो आपने किया नहीं ?और फिर आपका लाया हुआ केक तो है ना हम उसी को कट कर देंगे ।
वैसे भी कोई भी केक कट करने से क्या फर्क पड़ने वाला है?? मनप्रीत नैना और शिवांश की ओर देखते हुए कहता है," सॉरी लेकिन बड़े मन से आपने अपनी पत्नी के लिए वह केक बनाया था ।
शिवांश बोला कोई बात नहीं मैं फिर से बना दूंगा लेकिन फिर नैना को देखते हुए कहता है ,सॉरी अब आज नहीं बन पाएगा?? आज तुम्हें इसी केक से काम कर चलाना पड़ेगा।??
कोमल गुस्से से मनप्रीत की ओर देखती रहती है ।तो मनप्रीत बोला तुम परेशान मत हो हम साफ कर देंगे ,,कोमल कहती है।
नहीं कोई जरूरत नहीं है ,आप सोफे पर बैठ जाइए मैं करूंगी यह मेरा काम है।
और गुस्से से भरी हुई कोमल पूरा केक डस्मेंटबिन में भरकर कर लेकर बाहर चली जाती है। थोड़ी देर के लिए मनप्रीत भी शांत हो जाता है।
और किचन में जाकर एक बाउल लाता है आस्क्रीम उसमें निकालकर उसे आरव को दे देता है आरव आइसक्रीम खाने लगता है।
कोमल अभी भी गुस्से से भरी नजरों से मनप्रीत की ओर देखती रहती है। तो क्या ?मनप्रीत ने जानबूझकर के गिराया या फिर गलती से गिरा केक ??आखिर उसका इस घर में घुसने का इरादा क्या है?? जानने के लिए पढ़ते रहिए,,,,