दिनांक : 04.3.2022
समय : रात 11 बजे
प्रिय डायरी जी,
आपरेशन गंगा के तहत पोलैंड, बुल्गारिया, रोमानिया, हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया से बच्चे भारत लाये जा रहे हैं। पता नहीं ये बच्चे इन देशों में ही थे या यूक्रेन से बॉर्डर पार कर वहाँ पंहुचेन थे! पर जो भी है, खतरा तो पड़ोसी देशों में भी था इसलिए अच्छा हुआ वापिस आ गए। हालांकि वापिस आने पर जिंदा तो बच गए पर चुनौतियों का सामना तो अब भी करना ही पड़ेगा।
शाम हैं धुआं-धुआं,
दर्द हैं रवां-रवां,
मंजिल की तलाश में,
चल रहा है कारवां।।
एक अति रोचक बात बतानी है आपको! कार्यालय में इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का आदेश आया है जिसे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ही मनाना है। जिसके अंतर्गत अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही एक 'आउट ऑफ द बॉक्स आईडिया' है। तय किया गया कि इस वर्ष महिला दिवस पर 'बेस्ट वीमेन एम्प्लॉयी ऑफ द ईयर अवार्ड 2022' दिया जायेगा। जिसके लिए 8 मार्च को ही आल इंडिया लेवल पर वोटिंग कराई जाएगी।
इस कवायद के लिए एक गूगल फॉर्म क्रिएट किया गया है।सभी एम्प्लायीज को gmail account पर गूगल फॉर्म का लिंक भेजा जाएगा। वोट करने वाले एम्प्लॉयी को उसमें अपना नाम, पदनाम, पोस्टिंग आदि भरनी होगी और ऑप्शन में से बेस्ट वीमेन एम्प्लॉयी के नाम पर क्लिक करके सबमिट करना होगा और उसका वोट पड़ जायेगा। केवल एक वोट होगा और सभी पद की महिलाएं उम्मीदवार होंगी।
सबसे मज़ेदार बात है कि ज़ाहिर तौर पर सभी महिलाएं खुद को ही वोट देंगी, इसलिए किसी भी अन्य महिला का वोट तो मिलेगा नहीं। इसलिए जो भी वीमेन एम्प्लॉई चुनी जाएगी उसका निर्णायक वोट पुरूष मतदाता का ही होगा।
हालांकि मेरे हिसाब से इसमें निर्णय 50% वोटिंग और 50% परफॉर्मेंस के आधार पर होना चाहिए था। लेकिन आज ही आर्डर आया और शुक्रवार होने के कारण जल्दबाजी में ये निर्णय ले लिया गया और सर्कुलेट भी कर दिया गया, तो अब कुछ नहीं हो सकता। इसलिए केवल वोटिंग आधारित निर्णय ही फाइनल होगा। सबकी धड़कने बढ़ी हुई है क्योंकि सवाल पैसे या सर्टिफिकेट का नहीं, गुडविल और रेस्पेक्ट का है।
कभी-कभी बिन बुलाये टेंशन आ जाती है। 😃😃
ऑल द बेस्ट टू मी💐💐💐🤗🤗🤗🤗
गीता भदौरिया