जय हिंद।
राष्ट्रीय स्वतंत्र समाचार ों के मंच की आवश्यकता।
राष्ट्र की व समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। विश्वसनीय समाचारों की तथा काम से कम एक समाचार एजेंसी, एक नियमित समाचार पत्रिका साप्ताहिक नियमित हो तो अतिउपयोगी कारण पेड मीडिया तथा पक्षकारों का पत्रकार के रूप में दुष्प्रचार व झूठ का नियमित तौर पर प्रयोजित कार्यक्रम ।
आप जानते ही है पूर्ण भारतीय समाज सोशल मीडिया फेसबुक व व्हाट्सएप के उपयोग समाचारों समन्धित पक्ष में अनुपस्थित होने के कारण ही मूलतः नियमित मुख्य मीडिया देश का व समाज का अहित करने का पूर्ण प्रयास कर रहा है।
यदि संभव हो तो एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल the wire की ही तरह प्रथम कदम तो लिया जाए। आप ही ये कर सकते है । समान भाव व राष्ट्रीय देशहित के पत्रकार मिलकर इस वेब बेस्ड न्यूज़ पोर्टल एजेंसी मंच का उपयोग कर देश या समाज को इन देशद्रोही मीडिया से मुक्ति दिलाने में भूमिका निभा सकते है।
न्यूज़ पोर्टेल का खर्चा भी समस्या नही बनेगी सम्भवतः।
सुरेश चिपलूनकर, पुष्कर अवस्थी,नितिन शुक्ला, संदीप देव जी कहानी कम्युनिस्टों की लेख क व नई दुनिया के वरिष्ठ पत्रकार जैसे देशभक्ति से प्रेरित पत्रकार व लेखक भी आप ही की तरह एकला चलो की नीति पर देशधर्म का पालन कर रहे है। मिलकर एक बार विचार करें निश्चय ही कुछ परिणाम देश को एक विकल्प आप लोग दे सकते है।
एक और बात सुदर्शन न्यूज व रिपब्लिक न्यूज को भी दूरदर्शन फ्री डिश के मंच पर लाने का प्रयास करें। कारण सभी पेड़ मीडिया देश के खिलाफ झूठा प्रचार आ प्रोपेगैंडा दूरदर्शन फ्री डिश पर आकर देश मे अपनी पहुंच बढ़ा चुके है।
रिपब्लिक तथा सुदर्शन न्यूज़ के दूरदर्शन फ्री डिश पर आने से एक सकारात्मक इसी मंच का उपयोग देशहित में ही होगा।
शेष आप अधिक समझते ही , मेरी भावना व अपेक्षा आपके प्रयासों के कारण ही ये विचार आया सो आपके समक्ष रखा।
आशा है। विचार विचारणीय तथा समाधान की दिशा में परिणाम योग्य होंगे।
बेगराज
जयपुर।