आज भोपाल से दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल से रवाना किया। यह ट्रेन स्वदेशी तकनीक पर आधारित है यह बुलेट ट्रेन से भी तेज चलती है। यह भोपाल से दिल्ली शनिवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। भारत में वन्दे एक्सप्रेस की ट्रेनें और भी रूट पर चलाई जा रही हैं। मध्य प्रदेश और दिल्ली के बीच चली यह ट्रेन मध्य प्रदेश और दिल्ली को जोड़ेंगी साथ ही इतना लंबा सफर कुछ घंटों में तय होगा। देश के विकास में इस ट्रेन की भूमिका यह है की यह स्वदेशी तकनीक से बनी है इसने भारत को ट्रेन में आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश
की है साथ ही नवीनतम आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। ऐसीऔर भी ट्रेने दूसरे राज्यों व अन्य रूटों पर भी चलाए जाएंगी। भारत में इस बुलेट से भी ज्यादा तेज चलने वाली ट्रेन को देखकर सभी भारतवासी चकित हैं और भारतीय तकनीक पर गर्व कर रहे हैं।
आधुनिकीकरण व तकनीकी के इस युग में निश्चय ही हम भारत वासियों के लिए यह गौरव का क्षण है की हम अपनी स्वदेशी तकनीक से नई ट्रेनों व हवाई एयरपोर्ट का निर्माण कर रहे हैं। हमारी आत्मनिर्भरता बढ़ रही है।
आशा है भारत का विकास और भी द्रुतगति से होगा। साथ ही भारत हमेशा अपनी तकनीकी का स्थान तरण उन्हें करता रहेगा जिसे इसकी जरूरत है।
(© ज्योति)