आज चैत्र पूर्णिमा को पूरे देश में हनुमान जयंती मनाई जा रही है। मंदिरों को सजाया जा रहा हैं। भंडारों के कार्यक्रम हो रहे हैं जुलूस शोभायात्रा निकाली जा रही हैं। हनुमान जन्मोत्सव भारत में श्रद्धा विश्वास के साथ मनाया जाता है। लोग इस दिन व्रत और उपवास भी रखते हैं। भगवान हनुमान अजर अमर है उनका चरित्र सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने भगवान राम के साथ एक आदर्श रूप निभाया। उन्होंने दुनिया के सामने एक आदर्श रखा।
आज तो सारे मंदिर हनुमान उत्सव के उपलक्ष्य में फूलों से सजाए जा रहे हैं। हनुमानजी के भक्त उस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हनुमान जी को शिव जी का रूद्र अवतार माना जाता है। कहा जाता है की हनुमान के स्मरण से कष्ट बाधाएं सब दूर हो जाती हैं। वे रोग, शोक ,पाप को नाश करने वाले हैं।
आज हनुमान उत्सव पर
मंदिरों की छटा निराली है।
बज रहे घंटे घड़ियाल
फूलों से भरी थाली है।
सिंदूरी लाल रंग का
तिलक लोग लगाए है
हाथों में अंकित ध्वजा
हनुमान की लोग लहराए हैं।
हर तरफ जय हनुमान
का गान सुनाई पड़ रहा है
भक्तों की भीड़ से
मंदिर भर रहा है।
हनुमान की आरती लेने को
जनसमूह उमड़ रहा है
भगवान के भंडारे में आज
प्रेम श्रद्धा उमड़ रहा है।