पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि उन्हें पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से की गई है। इमरान जब अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पेशी के लिए हाईकोर्ट पहुंचे, तभी उन्हें पाक रेंजर्स ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को अल कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया. नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने यह गिरफ्तारी की है. इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं. पूरे पाकिस्तान से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. माना जा रहा है कि इमरान को एनएबी की 5 दिन की हिरासत में भेजा जा सकता है.इमरान खान की गिरफ्तारी मामले पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि अदालत से किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं.पाकिस्तान में बिगड़ती स्थिति और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पूर्व विदेश मंत्री और इमरान खान के करीबी सहयोगी शाह महमूद कुरैशी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एक विशेष अदालत ने इमरान खान को बुधवार को आठ दिन के लिए भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी की रिमांड में भेज दिया। देश में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है और राजधानी इस्लामाबाद के अलावा तीन प्रांतों में सेना की तैनाती की गई है।पीटीआई प्रमुख इमरान खान अल-कादिर ट्रस्ट मामले में अग्रिम जमानत के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की 3 सदस्यीय पीठ के समक्ष पेश हुए. कोर्ट नंबर 3 में सुनवाई होनी है. कोर्ट के बाहर पीटीआई समर्थक जमकर हंगामा कर रहे हैं. पाकिस्तान के जियो इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद पुलिस ने दर्जनों इमरान समर्थकों को हिरासत में लिया है.क्या है अल-कादिर ट्रस्ट केस?
यह एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा मामला है। इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनके करीबी सहयोगी जुल्फिकार बुखारी और बाबर अवान कथित रूप से अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट में शामिल हैं। दस्तावेजों से पता चलता है कि इमरान खान, बुशरा बीबी, जुल्फिकार बुखारी और अवान ने झेलम की सोहावा तहसील में 'क्वालिटी एजुकेशन' के लिए 'अल-कादिर विश्वविद्यालय' स्थापित करने के लिए ट्रस्ट का गठन किया था।गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपए की जमीन देने का आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री इस यूनिवर्सिटी को अवैध तरीके से करोड़ों रुपए की जमीन दी थी। पाकिस्तान की सबसे अमीर शख्सियत में से एक मलिक रियाज ने मामले का खुलासा करते हुए आरोप लगाया था कि इमरान और उनकी पत्नी ने उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखाकर अरबों रुपए की जमीन अपने नाम करा ली। बता दें कि अल-कादिर यूनिवर्सिटी में इमरान और उनकी पत्नी बुशरा ही ट्रस्टी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 90 करोड़ की इस यूनिवर्सिटी में 6 साल में महज 32 स्टूडेंट्स है।
भारत पाकिस्तान के मामले पर नजर रखे हुए हैं। हम विश्वास करते हैं कि पाकिस्तान जल्दी ही इस गतिरोध से बाहर आएगा। वहां फिर से लोकतंत्र की बहाली होगी। वहां की आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
ज्योति