सूडान इस वक्त गृहयुद्ध की आग में जल रहा है. बिगड़ते हालातों के बीच बहुत से देश वहां फंसे अपने लोगों को निकालने की मुहिम शुरू कर चुके हैं।. इस बीच एक चौंकाने वाली खबर आई, जिसके मुताबिक रूस का वैगनर ग्रुप भी सूडान में एक्टिव है. ये एक तरह के भाड़े के सैनिक हैं, जिन्हें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शैडो आर्मी भी कहा जाता है।
सूडान में मिलिट्री और पैरामिलिट्री के बीच जंग लगातार और घातक हो रही है. इस बीच रूस के वैगनर ग्रुप ने दोनों के बीच सुलह कराने की बात कही. हालांकि ये मानना मुश्किल है कि वैगनर्स हिंसा को रोकने की कोशिश कर सकते हैं. ये ऐसा समूह है, जो देशों की लड़ाइयों में एक पार्टी को भाड़े के सैनिक दिलाता है ताकि दूसरा पक्ष हार जाए. बदले में ग्रुप कोई न कोई बड़ी कीमत मांगता हैं।
माना जा रहा है कि शांतिदूत बनने का दिखावा करते हुए वैगनर ग्रुप सूडान की सोने की खदानों पर कब्जा करना चाहेगा. अमेरिकी खुफिया एजेंसियां ये तक दावा कर रही हैं कि ग्रुप चुपके से पैरामिलिट्री फोर्स को हथियार दे रहा है ताकि वो सूडान को हथिया सके. इसके बदले ग्रुप को अच्छी-खासी कीमत मिलेगी, जो सूडानी राजनीति में बाहरी दखल से लेकर वहां गोल्डमाइन्स में शेयर बटोरना भी हो सकती है, या ट्रेड में कोई मोटी डील । आखिर कौन है यह वैगनर ग्रुप
यह रशियन प्राइवेट मिलिट्री कंपनी है, जिसका काम है दुनियाभर में फैलकर सीधे या अपरोक्ष तरीके से रूस के फेवर में काम करना है. जैसे अगर सूडान का ही मामला लें तो वैगनर्स किसी एक को सपोर्ट करके उसे जिताएंगे. जीती हुई पार्टी अब वैगनर्स की शुक्रगुजार होगी, और जो भी फैसले लेगी, वो रूस के हित में लेगी. या फिर उनके खिलाफ लेगी, जो रूस का बुरा चाहते हों. कहा जाता है कि इस कम्युनिस्ट देश से चूंकि बहुत से देश बचते हैं तो रूस का ये समूह परदे की ओट लेकर अपने हित साध रहा है. ।
सूडान में तीन हजार से ज्यादा भारतीय फंसे हैं.
नेवी शिप, एयरफोर्स के विमान... सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चला रहे 'ऑपरेशन कावेरी।
▲आशा करते हैं की सूडान का गृह युद्ध जल्दी समाप्त होगा वहां हालात सामान्य होंगे। फिर से देश में शांति होगी। युद्ध से कभी किसी का भला नहीं होता। युद्ध तो मानव जीवन के लिए घातक है यह सिर्फ देशों के बीच संबंध खराब नहीं करता बल्कि देशों के विकास को पीछे ले जाता है। इसमें मानवता की क्षति होती है। यह मनुष्य मनुष्य के बीच ई षा वैमनस्य की दीवार पैदा करता है।
(© ज्योति)