वो जलता रहा वो जलता रहा
जहाँ जहाँ गया वो जलता रहा
कई आए दाग लगाने वाले
न उस पर कोई दाग लगा
पग पग वो चलता रहा
वो जलता रहा वो जलता रहा।
एक कारवां चल पड़ा था
जब छट गए बादल नभ से
हाथ मशाल लिए चलता रहा
वो जलता रहा वो जलता रहा।
सारे जंजीर तोड़ डाले
समाज में जो पलता रहा
ज्ञान का दीपक जला
तमस हाथ मलता रहा
वो जलता रहा वो जलता रहा।
🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯🕯
save tree🌲save earth🌏&save life💖