कदम से कदम मिलाती बेटियां ।
सबका साथ निभाती बेटियां ।
माँ का हाथ बटाती बेटियां।
छोटे को नहलाती बेटियां।
संग संग शाला जाती बेटियां।
टीचर जी को भाती बेटियां।
शिक्षा दीप जलाती बेटियां।
कुल रोशन करती बेटियां।
घर आँगन महकाती बेटियां।
अपना दर्द छुपाती बेटियां।
खेत खलिहान लहराती बेटियां।
व्यापार में ढल जाती बेटियां।
चुपके विदा हो जाती बेटियां।
विदेश घुल मिल जाती बेटियां।
फिर भी फूल खिलाती बेटियां।
कैसा जीवन जीती बेटियां।
धूप-छाँव बन जाती बेटियां।
कितना जुल्म सह जाती बेटियां।
जीवन अर्पण कर जाती बेटियां।
save tree 🌲save earth🌏 &save life ♥️