हमने अनेक जातिया बनाई
हर राज्य में अलग अलग जाति
धर्म को मानने वाले लोग अलग अलग
कोई हिन्दू कोई मुस्लिम कोई सिख
कोई इसाई
फिर हर धर्म की अलग जातिया है
उन जातियो की उपजातियां भी है
फिर गोत्र अलग अलग
पर परमात्मा ने संसार में दो जाति
बनाया है एक पुरुष और एक महिला।
हमने इन्कार कर झंझट खड़ी कर दी।
पुरुष को आक्रमक व बलवान बनाया
स्त्री को आकर्षक व कमनीय बनाया
कालांतर में स्त्रियो पर अत्याचार हुए
बलवान पुरुषों ने उसे दबाया,वंचित किया
पर स्त्री कमजोर नही; न नीचा है
स्त्री के जीने के अपने आयाम है
पुरुष के जीने के अपने आयाम है
स्त्री पुरुष जैसा नही बन सकता
पर वह हर कार्य कर सकता है
केवल दबाव डालकर पुरुष
अपने को शक्तिशाली नही मान सकता
स्त्री के कार्य पुरुष नही कर सकता
अब पहले की अपेक्षा स्त्री
पर्दे से बाहर है
उसे आत्मसंतुष्ट होना चाहिए
आत्मनिर्भर होना चाहिए ।
save tree🌲save earth🌏&save life💖