पत्र,
क्या पत्र लिखूँ कि
मेरी पढ़ाई अच्छी चल रही है ।
परीक्षा की तैयारी में जुट गया हूँ।
आपका भेजा अचार मुझे अच्छा लगा।
सबको मेरा प्रणाम!
क्या पत्र लिखूँ कि
मै बर्फीले पहाड़ों के बीच तैनात हूँ ।
पल पल का खतरा है "माँ"
पडौसी शत्रु कभी भी हमला कर सकता है।
क्या पत्र लिखूँ कि
यहाँ की सुन्दरता का क्या बखान करुँ।
ऊंचे-ऊंचे पर्वत घनघोर जंगल
प्राचीन काल से निर्मित किला
आश्चर्य से भर जाते हैं।
क्या पत्र लिखूँ कि
कम्पनी के साथ मिटिंग अच्छा रहा
मेरी प्रेजेन्टेशन से प्रभावित हुए
जल्द ही वापसी होगी बच्चो का
ख्याल रखना।
क्या पत्र लिखूँ कि
जैसे ही मैं दौरे से आऊंगा
हम लोग आपका हाथ मांगने
आपके घर आएंगे
तब तक हम वही मिलते रहेंगे।
लव यू जानू।
save tree🌲save earth🌏&save life💖