हाय रे हाय रे हाय बजट
दुनिया में बढ़ गया कपट
कितनी महंगाई बढ़ गई
कैसे खरीदे समान
उसमें ये एम आर पी मार गई
पेट्रोल डीजल ने उडाई नींद
सारा पैसा लील गई गट गट
हाय रे हाय रे हाय बजट-------
मध्यम वर्ग की तकलीफ
कम में बेचो ज्यादा में खरीदो
न कर में राहत न चंदा में
कितना बढ़ गया इनका खपत
हाय रे हाय रे हाय बजट-------
नया सड़क भी उखड़ गई
नया भवन का हुआ बुरा हाल
पहली सावन में छत टपक गई
लग गया नेताओं की चपत
हाय रे हाय रे हाय बजट---------
परीक्षा में धांधली बढ़ी
होशियार ने की खूब मेहनत
पर नही हो सका सलेक्शन
नक्कालो ने लिखा खटाखट खटाखट
हाय रे हाय रे हाय बजट--------
save tree🌲save earth🌏&save life💖