पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है|10 अगस्त को किडनी की समस्या के कारण उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था | उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है| इससे पहले 28 जून को उनको तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवाया था |
सोमनाथ चटर्जी ने 1968 में सीपीएम ज्वाइन की थी और 1971 में पहली बार सांसद चुने गए थे|10 बार लोकसभा सदस्य रह चुके हैं सोमनाथ चटर्जी | सीपीएम ने अपने इस सबसे वरिष्ठ सांसद को साल 2008 में पार्टी से निष्कासित कर दिया था क्योकि वर्ष 2008 में सीपीएम ने भारत-अमेरिका परमाणु समझौता विधेयक के विरोध में तत्कालीन मनमोहन सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और उस समय सोमनाथ चटर्जी लोकसभा के अध्यक्ष थे|सीपीएम ने उन्हें स्पीकर पद छोड़ देने के लिए कहा लेकिन सोमनाथ चटर्जी नहीं माने इसलिए सीपीएम ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था |
सोमनाथ चटर्जी के पिता निर्मल चंद्र चटर्जी अखिल भारतीय हिंदू महासभा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और उस समय के जाने माने वकील भी थे |सोमनाथ चटर्जी की पत्नी का कुछ दिन पहले ही निधन हो गया है।
चटर्जी के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ के लिए वामपंथी दलों के कई नेता अस्पताल पहुंचे हैं।