दक्षिण पूर्व लाओस में हाईड्रोइलैक्टि्रक बांध गिर गया है। इस बांध के गिरने से सैकड़ों लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकी की अन्य लोग घायल बताए जा रहे है।
बचावकर्मी नौकाओं की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं।
अट्टापेयू प्रांत के सान साई जिले में स्थित जेपियान-जे नाम नाय बांध बनाने वाली कंपनी का कहना है कि भारी बारिश और नदी का जलस्तर बढ़ने से बांध टूट गया। कंपनी लाओस की सरकार के साथ मिलकर बचाव कार्य में सहयोग कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना सोमवार को दक्षिण-पूर्व अटैपू प्रांत में हुई। बांध टूटने से हजारों टन पानी का सैलाब आ गया जिसके कारण कई लोगों की मौत हो गई है।
बाढ़ग्रस्त इलाके की कई तस्वीरें जारी की गई हैं, जिनमें आधे डूबे घरों की छत पर खड़े और पानी में अपना सामान लेकर चलते लोग दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री थांगलोउन सिसोउलिथ ने कैबिनेट मंत्रियों को बचाव और राहत अभियानों की निगरानी करने का निर्देश दिया है।
एशिया के सबसे गरीब देशों में शुमार लाओस इस बांध पर बन रही जलविद्युत परियोजना के जरिये पड़ोसी देशों को बिजली बेचकर कमाई करना चाहता है। साल 2013 से बनाए जा रहे 770 मीटर लंबे और 16 मीटर ऊंचे बांध से सबसे पहले थाइलैंड को बिजली आपूर्ति की जानी थी। इसका व्यावसायिक संचालन 2019 में शुरू होना था।
पिछले साल जुलाई में केंद्रीय लाओस में एक जल विद्युत संयंत्र की निर्माण स्थल पर एक गैस सिलेंडर विस्फोट हुआ जब छह वियतनामी श्रमिकों की मौत हो गई थी।