16 जुलाई को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स २०१८ का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे सबी.सीओ.इन/कैरियर्स व बैंक.सबीआई .कैरियर्स पर चेक कर सकते हैं|
एसबीआई पीओ की मुख्य परीक्षा ४ अगस्त २०१८ को होगी। इसके एडमिट कार्ड २० जुलाई २०१८ तक जारी कर दिए जाएंगे। सबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 1 जुलाई, 7 जुलाई, और 8 जुलाई को आयोजित किए गए थे। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा ,फाइनल नतीजे अगस्त में ही जारी होने की उम्मीद है। प्रीलिम्स के लिए रजिस्ट्रेशन २१ अप्रैल से शुरू हुआ थे और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख १३ मई थी। परीक्षा का पैटर्न लगभग पिछले वर्ष की परीक्षा के समान था।
एसबीआई पीओ प्रीलीम्स परिणाम २०१८: कैसे देखे
चरण 1 : ऊपर उल्लिखित आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग ऑन करें
चरण 2 : करीयर सेक्शन पे क्लिक करे
चरण 3 : " लेटेस्ट अन्नोउंसमेंट्" में " एसबीआई पीओ प्रीलीम्स परिणाम २०१८" लिंक पर क्लिक करें
चरण 4 : पीडीएफ ओपन होगी जिसमे सभी चयनित उम्मीदवारों की रोल नंबर होंगे
चरण 5 : इस पी. डी. एफ को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें
एसबीआई पीओ मेन २०१८: परीक्षा पैटर्न
यह एक ऑनलाइन पेपर होगा जिसमे ऑब्जेक्टिव 200 अंको का और डिस्क्रिप्टिव 50 अंको का होगा |
ऑब्जेक्टिव टैस्ट तीन घंटे का होगा , जो कुल 200 अंको का होगा |
इसमें निम्नलिखित चार खंड होंगे:
1. रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीटुड: ४५ सवाल (६० मिनट्स)
2. डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन: ३५ सवाल (४५ मिनट्स)
3. जनरल/ इकॉनमी/ बैंकिंग अवेयरनेस: ४० सवाल (३५ मिनट्स)
4. इंग्लिश लैंग्वेज: ३५ सवाल (४० मिनट्स)
डिस्क्रिप्टिव टेस्ट 30 मिनट्स का होगा जिसमे 2 सवाल 50 अंक के होंगे | यह अंग्रेजी भाषा का टेस्ट होगा (पत्र लेखन और निबंध)।