गुरुवार (12 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर २.७ प्रतिशत बढ़े, क्योंकि कंपनी को फंड बढ़ाने पर विचार करना है।
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक १३ जुलाई को आयोजित की जाएगी और इस बात पर विचार करेगी और यदि निदेशक मंडल को यह विचार ठीक लगा तो प्रेफेंटिअल अल्लोत्मेंट के आधार पर सिक्योरिटी इशू कर के फण्ड बढ़ने को स्वीकृति मिल सकती है |
शेयर क्रमश: ०३ जनवरी २०१८ और ०६ फरवरी २०१८ को ५२ सप्ताह के उच्चतम १७१.३५ रुपये और ५२ सप्ताह के निम्नतम १०६.६५ रुपये पर पहुंच गया।
वर्तमान में, यह ५२ सप्ताह के उच्चतम से १८.३ प्रतिशत नीचे और ५२ सप्ताह के निचले स्तर से ३१.२७ प्रतिशत अधिक कारोबार कर रहा है।
बीएसई पर ९:२५ बजे फोर्टिस हेल्थकेयर का क्वोट १४०.१० रुपये,२.३० रुपये या १.६७ फीसदी ऊपर था |