हिंदी सिनेमा में विश्वरूप 2 की शुरुआत बहुत ही ख़राब रही लेकिन साउथ में इसके विपरीत फिल्म ने पहले दिन ही बहुत अच्छी कमाई की | ऐसा कहा जा रहा है की ,तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को छह करोड़ 15 लाख रूपये की ओपनिंग मिली है जबकि हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 2 करोड़ से भी कम का बिज़नेस किया| विश्वरूप 2 की कहानी कमल हासन ने लिखी है और फिल्म का निर्देशन भी उन्ही ने किया है| इस फिल्म को तेलुगु में डब किया गया है जबकि हिंदी और तमिल में फिल्म ओरिजनल शूट की गई है |
विश्वरूप 2 में कमल हासन के अलावा राहुल बोस, वहीदा रहमान,पूजा कुमार और शेखर कपूर भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे |
करूणानिधि के निधन की वजह से इस फिल्म को साऊथ में काफ़ी काम थियेटर्स में रिलीज़ किया गया है।
कमल हासन तीन साल की उम्र से एक्टिंग करते आ रहे है लेकिन अब वो एक्टिंग को अलविदा कहने जा रहे हैं|कमल हासन का कहना है की उन्हें इस देश और जनता से बहुत कुछ मिला है इसलिए मेरे भी उनके लिए कुछ फर्ज हैं और अब राजनीति में आकर जनता की सेवा करना चाहता हूँ |
कमल हासन ने कहा है कि विश्वरूप 2 के बाद अब वो किसी भी फिल्म में अभिनय नहीं करेंगे |
एक रिपोर्ट के अनुसार 'विश्वरूपम 2' में सेंसर बोर्ड ने 14 कट लगाए हैं |