शनिवार सुबह 7.30 बजे उत्तर प्रदेश के बस्ती में नेशनल हाईवे 28 पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर अचानक गिर गया | फ्लाईओवर का 60 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो गया था | पुल के गिरने से चार लोग जख्मी हो गए जबकि एक शख्स अभी भी मलबे में दबा हुआ है | घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया और मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है| पुल के गिरने से इलाके में यातायात ठप हो गया है|
जानकारी के अनुसार , एनएचएआई के द्वारा करोड़ों की लागत से इस पुल का निर्माण हो रहा था लेकिन पुल का निर्माण पूरा होने से पहले ही एनएचएआई की लापरवाही सामने आ गई| प्रशासन की टीम ने जांच शुरू कर दी है और वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन को तुरंत राहत पहुंचाने का आदेश दिया है ताकि इलाके में यातायात जल्दी से जल्दी शुरू हो सके |
वही पश्चिम बंगाल में सिलिगुड़ी के गोलतुली इलाके में भी शनिवार सुबह पुल गिर गया | यहां पर एनएच- 31 डी रेलवे फ्लाई ओवर का एक हिस्सा गिर गया हालांकि इस हादसे में किसी व्यक्ति को चोट लगने की कोई खबर नहीं है लेकिन इस इलाके के लोगों ने पुल गिरने की घटना का विरोध करते हुए रास्ता जाम कर दिया है