लोकभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का 89 वर्ष की उम्र में सोमवार की सुबह कोलकाता के अस्पताल में करीब 8. 15 बजे उनका निधन हो गया| सोमनाथ चटर्जी को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहाँ उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था | सोमनाथ चटर्जी को 28 जून को बेले व्यू क्लिनिक में एडमिट करवाया था लेकिन उन्हें 5 अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया गया था लेकिन 10 अगस्त को तबीयत नाजुक होने के बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सोमनाथ चटर्जी 2004 से 2009 तक लोकसभा के अध्यक्ष थे|
डॉक्टर्स ने कल मीडिया को बताया की उनको गुर्दे की समस्या थी और उनकी डायलिसिस भी हो रही थी |उनका पिछले 40 दिन से इलाज चल रहा था | ममता बनर्जी ने ट्वीट कर शोक जताया वही राष्ट्रपति ने भी ट्वीट कर शोक प्रकट किया और कहा की ये भारत और बंगाल की जनता का व्यक्तिगत नुकसान है | साथ ही पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी ट्वीट कर सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक जताया|