शहीद मेजर कौस्तुभ राणे का अंतिम संस्कार गुरूवार सुबह 10 बजे होगा। मेजर कौस्तुभ राणे का पार्थिव शरीर श्रीनगर से दिल्ली पहुंचा और बुधवार रात तक उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से मुंबई पहुंच गया था। पार्थिव शरीर मुंबई लाने के बाद सेना द्वारा उनके पार्थिव को सम्मान सलामी दी गई।
गुरुवार को सुबह छह बजे से नौ बजे तक उनके घर में पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा| ठाणे के मीरा रोड इलाके में स्थित शमशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कश्मीर के बांदीपुरा में स्थित गुरेज सेक्टर में घुसपैठ कर रहे चार आतंकियों को ढेर करने के दौरान मेजर राणे और उनके चार साथी शहीद हो गए थे। शहीद जवानों में मेजर केपी राणे, हवलदार जेमी सिंह तथा विक्रमजीत और राइफल मैन मनदीप भी शामिल हैं| सेना ने चार आतंकवादियों को मार गिराया।
सेना के सूत्रों ने बताया
कि आठ आतंकियों के समूह ने घुसपैठ की कोशिश की लेकिन मुठभेड़ शुरू होने पर चार वापस पाकिस्तान
के कब्जे वाले कश्मीर की ओर भाग गए। मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया।