तमिलनाडु
के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि का चेन्नई
के कावेरी अस्पताल में निधन हो
गया है| इसके बाद उनके
पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल में रखा
गया, जहां उनके अंतिम
दर्शन के लिए भगदड़
मच गई| इसमें दो
लोगों की मौत हो
गई, जबकि 40 लोग घायल हो
गए| सभी को अस्पताल
ले जाया गया|भगदड़
के बात करुणानिधि के
शव को हॉल के
अंदर ले जाया गया
|
एम.के. स्टालिन ने राजाजी
हॉल के बाहर जमा
भीड़ को संबोधित करते
हुए कहा कि वह
चाहते हैं कि किसी
भी तरह की हिंसा
ना हो |
एम. करुणानिधि के निधन से पूरे तमिलनाडु में शोक की लहर है | उनका अंतिम संस्कार मरीना बीच में किया जाएगा, जहां उनको दफनाया जाएगा | DMK समर्थक बड़ी संख्या में मरीना बीच पहुंच |
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने भी
चेन्नई पहुंच कर करुणानिधि के अंतिम दर्शन
किए, पीएम मोदी के अलावा भी कई नेता आज
चेन्नई पहुंचे |
मरीना बीच पर रैपिड
एक्शन फोर्स को तैनात किया
गया है|