एक तीन साल के बच्चे के रोने से परेशान होकर एक भारतीय परिवार को लंदन में विमान से नीचे उतार दिया| यह घटना 23 जुलाई को लंदन-बर्लिन फ्लाइट पर हुई |बच्चे के पिता ने नस्लभेदी व्यवहार का आरोप लगाते हुए उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु इस बारे में पत्र लिखा है|
रिपोर्ट के मुताबिक , बच्चे की मां ने टेकऑफ से पहले बच्चे को चुप करा लिया था लेकिन उसी बीच एक क्रू मेंबर की डांट से बच्चे ने फिर से रोना शुरू कर दिया और इसके बाद एयरक्राफ्ट को टर्मिनल की तरफ लौटा दिया गया और उस परिवार सहित कुछ और भी भारतीयों को भी विमान से नीचे उतार दिया |
ब्रिटिश एयरवेज़ के प्रवक्ता ने कहा, 'हम इस तरह की शिकायतों को काफी गंभीरता से लेते हैं और किसी भी तरह के भेदभाव को पसंद नहीं करते| हमने मामले की जांच शुरू कर दी है और हम ग्राहक के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं|'