रोहित शर्मा के 18 वे शतक और विराट कोहली के 50 रन की पारी के बाद ट्विटर पे अधिक संख्या में लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की |कुछ लोगो ने तो अनुष्का शर्मा और रितिका साजदेह का भी शुक्रिया अदा किया क्योकि ये दोनों मैच के दौरान ग्राउंड पे मौजूद थी | अतीत में, जब ये खिलाडी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो इन की पत्नियों को प्रशंसको से आलोचना का सामना करना पड़ा था ,क्योकि तब भी ये ग्राउंड में मौजूद थी |
रोहित शर्मा ट्रेंट ब्रिज ,नॉटिंघम में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज बन गए है क्योकि किसी अन्य भारतीय खिलाडी ने कभी ट्रेंट ब्रिज,नॉटिंघम में शतक नहीं लगाया है |
मैच के एक समय पर जैसन रॉय 38 रन और बेयरस्टो 38 रन बना कर क्रीज़ पर थे, लेकिन कुलदीप यादव के 6/25 विकेट की वजह से इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गयी और मेजबान टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 49 .5 ओवर में 268 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गयी |
भारत की शुरुआत अच्छी रही और धवन ने 27 गेंदों में 40 रन बनाये |
धवन के आउट होने के बाद भी रोहित शर्मा का अच्छा प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 18वा शतक लगाया | विराट कोहली ने अर्धशतक बनाया और 82 गेंदों में 75 रन बना कर आउट हो गए | उन्होंने रोहित को दूसरे छोर से मजबूत समर्थन दिया |
कोहली ने 7 परियो में 158. 25 के औसत और 98. 44 के स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाये है |
भारत के पास मौका है , इंग्लैंड को आई. सी. सी एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर 1 स्थान से हटा कर खुद यह स्थान प्राप्त करने का इसके लिए भारत को 3 मैचों की सीरीज में 2 मैच जीतना ज़रूरी है |