पटना में पिछले दो दिनों से हुई भारी बारिश के कारण नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के कुछ वार्ड सहित आईसीयू में पानी भर गया है| एनएमसीएच के अधीक्षक डा. चंद्रशेखर ने रविवार को बताया कि जलजमाव के मद्देनजर औषधि विभाग के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती मरीजों को सर्जिकल वार्ड के आईसीयू में स्थानांतरित किया गया है और पंप की मदद से पानी निकासी का काम लगातार जारी है|
एनएमसीएच के परिसर, वार्डों और आईसीयू में करीब घुटने तक जलभराव के कारण वहां कार्यरत अस्पताल कर्मियों के साथ मरीजों के अभिभावकों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है|
एनएमसीएच में भर्ती एक मरीज के अभिभावक ने कहा कि अगर आगे भी यहीं स्थिति बनी रही तो वे भी बीमार पड़ जाएंगे|एनएमसीएच के आईसीयू वार्ड की एक नर्स ने भी जलभराव के कारण मरीजों के इलाज में हो रही कठिनाइयों का जिक्र करते हुए कहा, 'हम भी बीमार पड जाएंगे. आप यहां हुए जलभराव में मछली के तैरने के साथ कभी-कभी बिच्छू और सांप भी तैरते हुए पा सकते हैं|
इस बारे में जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने सवाल को नजरअंदाज कर दिया और कुछ भी बताने से मना कर दिया. वे अमित शाह के कार्यक्रम के इंतज़ाम के लिए शिमला में हैं|