शनिवार को अमेरिका में अलास्का एयरलाइंस का एक कर्मचारी सिएटल एयरपोर्ट से विमान को बिना अनुमति के ले उड़ा इससे वाशिंगटन के सिएटल टैकोमा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गई | हालाँकि उड़ान के कुछ देर बाद ही वह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और वो उस विमान को किसी गंतव्य तक नहीं ले जा सका |
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि सिएटल टैकोमा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हॉरीजोन एयर Q400 यात्री विमान को एयरलाइंस के एक कर्मचारी बिना इजाजत लेकर उड़ गया और इसके बाद यह विमान दक्षिणी वाशिंगटन में गिर गया | अधिकारियों के अनुसार, वे अभी इसकी जांच कर रहे हैं कि दुर्घटना के वक्त विमान में कोई यात्री था या नहीं|उनका कहना है कि वो ग़लत तरीक़े से एयरपोर्ट आकर बिना अनुमति के विमान उड़ा ले गया | इस प्लेन का दो लड़ाकू विमान F15 ने पीछा किया | अधिकारियों का कहना है कि, विमान उड़ाकर भागने वाला व्यक्ति स्थानीय है और उसकी उम्र 29 साल है, ये कोई 'आतंकी वारदात' नहीं है|
अधिकारियों ने एक और ट्वीट कर बताया कि वह विमान दक्षिणी वाशिंगटन के साउथ पुगेत साउंड इलाके में गिर गया है| इस घटना के बाद वाशिंगटन के सिएटल टैकोमा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हवाई यातायात सुचारू कर दिया गया | मामले की शुरुआती जांच में पता चला कि जिसने विमान को चोरी किया था, वह एयलाइंस का एक मेकेनिक है |सिएटल टाइम्स के मुताबिक, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान को लैंड करवाने की कोशिश भी की थी | यह विमान केट्रोन द्वीप में एक सैन्य ठिकाने के पास क्रैश हुआ | जानकारी के मुताबिक ,विमान में उस वक़्त कोई भी यात्री नहीं था |