वीवो ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन विवो नेक्स लॉन्च कर दिया है। वीवो नेक्स की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया पॉप-अप फ्रंट कैमरा जिसे डिवाइस के अंदर छिपाया जा सकता है। वीवो नेक्स बेज़ल लेस डिस्प्ले के साथ आता है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। नई दिल्ली में गुरुवार को आयोजित एक इवेंट में नए वीवो नेक्स से पर्दा उठाया गया। विवो नेक्स दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 91.24, प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है और इसका श्रेय फोन के बेहद पतले बेज़ल को जाता है।
वीवो नेक्स की भारत में कीमत 44990 रुपये है। विवो नेक्स स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमज़ॉन इंडिया पर 21 जुलाई से मिलेगा। इसके अलावा वीवो के ऑनलाइन स्टोर पर भी फोन को उपलब्ध कराया जाएगा।
लॉन्च ऑफर के तहत, एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 4000 रूपए का इंस्टेंट कैशबक, नो कॉस्ट ईएमआई और वन टाइम फ्री स्क्रीन रीप्लेसमेंट वारंटी दे रही है।
वीवो नेक्स के फीचर्स: वीवो नेक्स की सबसे अहम खासियत है इनमें मौज़ूद 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जो एक खास सेटअप वाला है। फ्रंट कैमरा हैंडसेट के ऊपरी किनारे में छिपा हुआ है लेकिन इस्तेमाल करने के लिए यह बाहर निकल आता है। इस तरह का कैमरा मॉड्यूल सेटअप नाज़ुक हो सकता है लेकिन वीवो का दावा है कि यह 50000 से भी ज्यादा बार अंदर-बाहर हो सकता है। वीवो ने नए हैंडसेट्स में भी वीवो एक्स21 की तरह ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। वीवो एक्स 21 को कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है| इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की यह तीसरी जेनरेशन है और इसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 50 प्रतिशत ज्यादा बेहतर है और 10 प्रतिशत तेजी से फोन को अनलॉक करता है।
वीवो नेक्स में एक नई यूआई एनर्जी यूआई है जो रेड कलर थीम के साथ आती है। हैंडसेट में जोवी एआई असिस्टेंट,इमोशन डिटेक्शन, टेक्स्ट-टू-स्पीच और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो का दावा है कि नेक्स स्मार्टफोन्स के कैमरे में एआई फीचर्स,फिल्टर्स और एचडीआर मोड मिलेगा।
वीवो नेक्स के स्पेसिफिकेशंस:
हैंडसेट में 6.59 इंच फुल एचडी (1080 * 2316 पिक्सल) स्क्रीन है जिसे कंपनी ने अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले नाम दिया है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.3: 9 है। कंपनी ने फोन के स्टैंडर्ड ईयरपीस को बदलकर स्क्रीन साउंडकास्टिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि फोन की स्क्रीन ही स्पीकर में बदल जाती है। लॉन्च इवेंट मे
कंपनी ने बताया कि फोन में एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर डिस्प्ले के नीचे दिए गए हैं। फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम मिलेगी।
वीवो नेक्स एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है।
वीवो नेक्स में कैमरा : वीवो नेक्स एस में 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 363 प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है।
फोन में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल वाला पॉप-अप कैमरा है। एआई पोर्ट्रेट फ्रेमिंग के साथ एआई की मदद से सब्जेक्ट को बेहतर तरीके से कैद करना संभव होगा।
वीवो नेक्स 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4 जी एलटीई, ड्यूल - बैंड, वाई -फाई, ब्लूटूथ 5. 0, यूएसबी २.० पोर्ट और ओटीजी सपॉर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में 4000 एमएएच बैटरी है। वीवो नेक्स का डाइमेंशन 162* 77 * 7. 98 मिलीमीटर है।