प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को आईआईटी बॉम्बे के 56वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी के दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंचे हैं| प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, ‘दीक्षांत समारोह के बाद प्रधानमंत्री आईआईटी-बॉम्बे में ऊर्जा विज्ञान और इंजीनियरिंग के नए भवन और सेंटर फॉर एन्वॉयरामेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग का उद्घाटन करेंगे|'
पीएम मोदी ने दीक्षांत समारोह में 3 छात्रों को गोल्ड मेडल और 43 छात्रों को सिल्वर मेडल दिए। पीएम ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा की, मै इस अवसर पर सबसे पहले डिग्री पाने वाले देश-विदेश के विद्यार्थियों और उनके परिवारों को बधाई देता हूं | उनका अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा 6 दशकों की निरंतर कोशिशों का ही परिणाम है कि आईआईटी बॉम्बे ने देश के चुनिंदा प्रतिष्ठि संस्थानों में शामिल है।
पीएम मोदी ने एक हज़ार करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देनेकी बात भी कहि और जो आने वाले समय में यहां इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में काम आएगा| पीएम ने कहा कि, आईआईटी अब सिर्फ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई से जुड़े स्थान नहीं रह गए हैं बल्कि आईआईटी आज इंडिया'स इंस्ट्रूमेंट ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन बन गए है| आईआईटी स्टार्ट अप की क्रांति का एक बहुत बड़ा स्रोत है| आज के समय में दुनिया आईआईटी को यूनिकॉर्न स्टार्ट अप्स की नर्सरी तक मान रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि आपमें अद्भुत क्षमता है और जिसका बेहतर परिणाम आपको मिल रहा है| उन्होंने कहा , यहां पहुंचने के लिए आपने बहुत परिश्रम किया है और यहां मौजूद कई छात्र ऐसे भी होंगे जो अभावों से जूझते हुए भी अपनी मंजिलों तक पहुंचे हैं|पीएम ने आईआईटी को न्यू इंडिया का स्तंभ भी बताया| प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां से निकलने के बाद आपकी असल परीक्षा होगी |उन्होंने कहा कि सिर्फ आकांक्षा होना ही काफी नहीं है लेकिन लक्ष्य भी स्पष्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईज ऑफ लिविंग यानी जीवन को आसान करने के लक्ष्य में सरकार आपके साथ चलने के लिए तैयार है।
पीएम ने इस मौके पर 'इनोवेट इन इंडिया, इनोवेट इन ह्यूमैनिटी' का नया नारा भी दिया।