केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कैबिनेट ने ट्रिपल तलाक़ बिल में संशोधन को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा की 2017 में 389 ट्रिपल तलाक के मामले दर्ज हुए हैं और 2017 से 2018 के बीच 229 केस सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से पहले और 160 सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद हुए |
उन्होंने कहा हमने 3 परिवर्तन को मंजूरी दी है । अगर कोई पति तत्काल ट्रिपल तालाक देता है और शादी तोड़ता है तो एफआईआर केवल पीड़ित या ब्लड रिलेशन द्वारा दायर की गई याचिका पर की जाएगी।
उन्होंने कहा कि संसोधन में पति और पत्नी को समझौते का मौका भी दिया गया है। पति और पत्नी की सनुवाई करके मजिस्ट्रेट उचित समझौता करा सकता है। मजिस्ट्रेट जमानत दे सकता है।
रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गाँधी पर बोलते हुए कहा कि वह सोनिया गांधी से अपील करना चाहते है| वह सिर्फ कांग्रेस की नेता ही नहीं बल्कि देश की बड़ी नेता हैं| उनके पास विरासत है जिसका वे बार-बार जिक्र करती हैं।
उन्होंने कहा- " क्या नारी न्याय, नारी गरिमा और नारी सम्मान के लिए आप खड़ी होंगी या नहीं होंगी या कांग्रेस पार्टी इस बिल का विरोध करती रहेगी|"
उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस का इस बात पर विरोध बेमतलब है कि बार-बार पति जेल जाएगा तो घर में कौन कमाने वाला रहेगा| दहेज उत्पीड़न कानून, घरेलू हिंसा मामले में भी तो मुसलमान पति जेल जाता है तो उस पर कांग्रेस पार्टी सवाल क्यों नहीं पूछती|तीन तलाक पर ही क्यों ऐसे सवाल उठाए जा रहे हैं| कांग्रेस पार्टी इस सवाल पर अपना रुख स्पष्ट करे|
लोगों ने इस बिल में कुछ कमियां बताई थीं जिन्हें दूर कर दिया गया है| एक बार पति जेल जाएगा तो सुधर जायेगा |
उन्होंने यह भी कहा कि अगर ट्रिपल तलाक बिल के खिलाफ कांग्रेस सोनिया गांधी के नेतृत्व में कदम उठाती है तो वह नारी गरिमा की बात करना बंद करे|