देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) ने फिक्स्ड डिपाजिट की दरों में बढ़ोतरी कर दी है|एसबीआई की और से की गयी बढ़ोतरी सोमवार यानी 30 जुलाई 2018 से लागू हो गयी है|एसबीआई के अनुसार यह वृद्धि कुछ खास अवधि की एफडी के लिए की गई है| ब्याज दरों में 5 से 10 बेसिस पॉइंट यानि 0.05 फीसदी से लेकर 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है |
इस वृद्धि के बाद 1 से 2 साल की एफडी पर ब्याज दर 6. 70 फीसदी हो गई है|इससे पहले यह 6.65 फीसदी थी | 2 से 3 साल की एफडी पर ब्याज दर 0.10 फीसदी बढ़कर 6.75 फीसदी हो गयी है| ब्याज दर में बढ़ोतरी से वरिष्ठ नागरिको को भी फ़ायदा हुआ है| वरिष्ठ नागरिको के लिए 1 से 2 साल की एफडी पर ब्याज दर बढ़कर 7. 20 फीसदी हो गई है|वही 2 से 3 साल की एफडी पर ब्याज की दर 7. 25 फीसदी हो गयी है| एसबीआई के अनुसार ब्याज की यह नई दरे एक करोड़ रूपए तक की एफडी पर ही लागू होंगी|
एसबीआई ने बड़ी राशि की एफडी करने वालो को झटका दिया है| बैंक ने छोटे समय के लिए बड़ी रकम की एफडी पर ब्याज दरों में अलग- अलग कटौती की है| एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार 1से 2 साल तक के लिए 1करोड़ से 10 करोड़ तक की एफडी पर ब्याज दर घटकर अब 6.70 हो गयी है|वरिष्ठ नागरिको के मामले में यह 7.20 फीसदी कर दी गई है|अभी तक वरिष्ठ नागरिको को 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था| इसी प्रकार 10 करोड़ रूपए से ज्यादा की एफडी पर 1 से 2 साल तक जमा करने पर ब्याज दर घटाकर 6.70 फीसदी कर दिया गया है|