पिछले 24 घंटे से केरल में हो रही मूसलाधार बारिश ने राज्य के कई इलाके में तबाही मचा दी है| बारिश और भूस्खलन से राज्य में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है|पेरियार नदी के बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए कोच्चि एयरपोर्ट के डूबने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में औसतन 13.9 मिमी बारिश होनी थी पर 66.2 मिमी हुई है|
निचले इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अलावा आर्मी, नेवी और कोस्टगार्ड के जवान को भी बचाव कार्य में लगाया गया है| कोझिकोड और वालायर में रेल सेवा भी ठप करनी पड़ी है क्योकि भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक बह गए है |
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मीडिया से कहा है कि केरल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की जब 22 बांध पानी से पूरी तरह भर गए और सबके गेट खोले गए हों | टूरिस्टो को पहाड़ी इलाकों और डैम के आस पास जाने से मना किया गया है | बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है| पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने इस संबंध में केरल के मुख्यमंत्री से बात की है और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है| इसके साथ ही पीएम ने कहा है कि हम इस त्रासदी में केरल के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं|
केरल में भारी बारिश के कारण अमेरिका ने अपने नागरिकों को केरल की यात्रा फिलहाल न करने की सलाह दी है| अमेरिका ने कहा है कि केरल में भारी बारिश की वजह से बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो रही है तो ऐसे में प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा करने से बचे |
सेना की टुकड़ी बेंगलुरू से केरल भेजी गई है और कई इलाकों में तो लोगों को लाइफ बोट के सहारे बाहर निकाला जा रहा है|