जेएनयू छात्र उमर खालिद पर कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के बाहर एक अज्ञात शख्स ने फायरिंग कर दी | हालाँकि अभी हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है| हमलावर की भागते वक्त पिस्तौल वहां गिर गई। इस हमले में उमर खालिद को कुछ नहीं हुआ है वो बिलकुल ठीक है लेकिन हमले का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है |वहां पर मौजूद लोगो का कहना है कि जब खालिद कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के गेट पर थे तब उन पर दो गोलियां चलायी गयीं। 'यूनाइटेड अगेंस्ट हेट संगठन के 'खौफ से आजादी नामक एक कार्यक्रम में खालिद हिस्सा लेने पहुंचे थे।
सैफी भी खालिद के साथ कांस्टीट्यूशन क्लब गए थे | उन्होंने कहा कि हम चाय पीने गए थे तभी तीन लोग हमारी तरफ आये और उनमें से एक ने खालिद को पकड़ लिया और खालिद ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की। गोली की आवाज से वहां हड़कंप मच गयी। भागते समय आरोपियों ने खालिद पर एक और गोली चलायी |
दिल्ली के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अजय चौधरी ने कहा की हम मामले की जांच कर रहे हैं| साथ में यह भी कहा कि पुलिस को इस कार्यक्रम की सूचना नहीं दी गई थी|
उमर खालिद को फरवरी 2016 में भी जाना पड़ा था क्योकि उन्होंने जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाए थे।