भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दो विकेट खोकर 11 रन बना लिए हैं और क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा व विराट कोहली मौजूद हैं। बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया है। लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल भी बारिश की वजह से रद कर दिया गया था। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही| पहले ही ओवर में मुरली विजय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का शिकार बने | एंडरसन की गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हुए। इसके बाद भारत को दूसरा झटका भी एंडरसन ने ही दिया और के एल राहुल को आउट किया। के एल राहुल 8 रन बना कर कैच आउट हो गए।
इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया | भारतीय टीम ने इस टेस्ट में दो बदलाव किए और उमेश यादव और शिखर धवन की जगह चेतेश्वर पुजारा और कुलदीप यादव को अंतिम ग्यारह में जगह मिली। इंग्लैंड की टीम में भी 2 बदलाव हुए हैं उन्होंने बेन स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया और ऑली पोप ने भी इस टेस्ट के साथ अपना टेस्ट डेब्यू किया। ऑली पोप को डेविड मलान की जगह टीम में शामिल किया गया है|
पहले टेस्ट मैच जो बर्मिंघम में खेला गया था | उसमे भारत को हार का सामना करना पड़ा था |