शनिवार को सीबीआई ने बालिका गृह की जांच मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद को हिरासत में लेने के बाद देर रात छोड़ दिया। ऐसा कहा जा रहा है की दिनभर में सीबीआई ने 40 बार पूछताछ की। सीबीआई टीम ने बालिका गृह में सवा दस घंटे तक छानबीन की | सीबीआई की टीम ब्रजेश ठाकुर के आवास पर शनिवार सुबह करीब 9 बजे पहुंची और रात 8 बजे के करीब उसके बेटे राहुल आनंद के साथ वहां से रवाना हुई थी। सीबीआई के डीआईजी अभय कुमार, एसपी जेपी मिश्रा और फॉरेंसिक टीम के वरीय अधिकारी सबसे पहले वहां गये जहां लड़कियों को रखा जाता था।
राहुल आनंद ही हिंदी दैनिक 'प्रात: कमल' का प्रकाशक और संपादक है| जो उसके आवासीय परिसर और आश्रय गृह के अंदर ही स्थित है। ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने सील खोलकर आश्रय गृह की जांच की और दस्तावेजों आदि को इकट्ठा किया और कुछ सीडी और फोटोग्राफ्स भी जब्त किये है।
एसएसबी के करीब तीन दर्जन से अधिक जवानों ने सीबीआई के पहुंचने से ढाई घंटे पहले सुबह करीब सात बजे बालिका गृह को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया था|
शेल्टर होम में रहने वाली लड़कियों ने आरोप लगाए थे कि कुछ साल पहले कर्मचारियों ने एक लड़की को पीट-पीट कर मार डाला था और उसके शव को घर के पिछले हिस्से में दफना दिया था |