ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है, कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इसलिए अभी विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं क्योंकि स्टीव स्मिथ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के कारण एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं|
पोंटिंग से पूछा गया कि दुनिया में अभी नंबर एक बल्लेबाज कौन है,तो उन्होंने कहा,अभी कोहली है,क्योंकि स्टीव स्मिथ नहीं खेल रहा है|’
पोंटिंग ने चैनल ७ के एक कार्यक्रम के दौरान कहा,' लेकिन अगर स्टीव स्मिथ खेल रहा होता तो दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी का मेरा वोट उसे जाता |’
पोंटिंग का मानना है कि स्मिथ का ऑस्ट्रेलिया की कई जीत विशेषकर एशेज में शानदार प्रदर्शन की वजह से से वह कोहली से बेहतर बल्लेबाज बन जाता है|
पोंटिंग ने कहा,' ‘यही वजह है कि मेरे मन में स्टीव स्मिथ के प्रति बहुत सम्मान है, स्टीव का पिछले 3-4 सालो में जो प्रदर्शन रहा है और वह ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करने में सक्षम है |
" पिछले साल की एशेज सीरीज सिर्फ स्टीव स्मिथ की कुछ बेहतरीन बल्लेबाजी में से थी, जो आप देखना चाहते हो | एशेज जिसे बड़े स्तर पर करना और एशेज सीरीज के पहले दिन से करना , यह सबसे ज़्यादा मायने रखता है |"
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टैंपरिंग मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल के लिए बैन कर दिया है| , अब तक स्मिथ टेस्ट मैचों में 61. 37 की औसत से 23 शतक लगा चुके है | पिछली एशेज में उन्होंने 687 रन बनाये थे, जिसमे उनके 3 शतक भी शामिल है|
दूसरी तरफ कोहली अब तक 53. 40 की औसत से 21 शतक लगा चुके है |