*समय है तो ब्रह्मांड का अस्तित्व है*
*समय है तो पृथ्वी का अस्तित्व है*
*चाहे महाभारत का युद्ध हुआ हो*
*या राम का बनवास*
*समय ने यह सब करवाया*
*समय इनका दर्शक भी रहा*
*फिर भी इन सबसे मुक्त रहा है*
*इसका कोई आकार तो नहीं है*
*पर इसका प्रभाव जबरदस्त पड़ता है*
*समय की मार से कोई नहीं बचा है*
*और इसके आशीर्वाद से भी*
*ये जन्म बनकर आता है*
*और ये काल बन कर भी आता है*
*इसका जन्म नहीं होता*
*और इसकी मृत्यु कभी नहीं होती*
*हमेशा समय का सदुपयोग करे*
*समय के साथ कदम मिलाकर चले*