*विश्वास और प्रार्थना आत्मा के दो विटामिन हैं, कोई भी इनके बिना स्वस्थ जीवन यापन नहीं कर सकता है। जो अच्छा लगे वो करो, पर वो कभी मत करो जो औरों का दिल दुखाये। जिंदगी क्या है खुश रहकर गुजारो तो मस्त है, दुखी रहकर गुजारो तो त्रस्त है, तुलना में गुजारो तो पस्त है, इतंजार में गुजारो तो सुस्त है, सीखने में गुजारो तो किताब है, दिखावे में गुजारो तो बेस्वाद है, सत्संग मे गुजारो तो गुलज़ार है, सिमरन मे गुजारो तो भव पार है।*