*अहंकार से भरा व्यक्ति दूसरों को नीचा दिखा कर प्रसन्न होता है
9 दिसम्बर 2021
20 बार देखा गया 20
*अहंकार से भरा व्यक्ति दूसरों को नीचा दिखा कर प्रसन्न होता है संस्कार से भरा व्यक्ति स्वयं झुक कर दूसरों को सम्मान देने में आनंदित होता है.ज़िंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता है जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता है..सबसे बड़ी साधना है भगवान् का विश्वास एवं सबसे बड़ा गुण है साधक की निरभिमानता भला बनने के लिये हमें कुछ करने की जरूरत नहीं है। केवल बुराई सर्वथा छोड़ दें तो हम भले हो जायेंगे।*