*श्रेष्ठ वही है जिसमें*
*दृढ़ता हो, पर , जिद नहीं*
*दया हो ,पर , कमजोरी नहीं*
*ज्ञान हो ,पर ,अहंकार नहीं*
*कुछ हँसकर बोल दो*
*कुछ हँसकर टाल दो,,,,*
*परेशानियाँ तो बहुत हैं .....*
*कुछ वक़्त पर डाल दो!*
*हंस मरते हुए भी गाता है और*
*मोर नाचते हुए भी रोता है.*
*ये जिंदगी का फंडा है*
*दुखो वाली रात नींद नहीं आती*
*" और " खुशी वाली रात कौन सोता है।।*
*अगर इन्सान खुद* की •••
*गलतियों* को अपनी •••
*उंगलियों* पर *गिनने* लगे तो •••
दूसरों की *जिन्दगी* में •••
*ऊँगली* करने का *वक्त* ही •••
नहीं *मिलेगा* •••!!!
*_सोच भले नई रखनी चाहिए_*
*_लेकिन_*
*_संस्कार पुराने ही अच्छे है_*
*आज़ाद रहे विचारों से*
*पर जुड़े रहे संस्कारों से*
*जीवन की सारी दौड़*
*केवल अतिरिक्त के लिए हैं !*
*अतिरिक्त पैसा, अतिरिक्त* *पहचान* *अतिरिक्त शोहरत.... अतिरिक्त प्रतिष्ठा!*
*यदि यह अतिरिक्त पाने की*
*लालसा ना हो तो .... जीवन*
*एकदम सरल है!*