*घमंड की बीमारी शराब जैसी होती है खुद को छोड़कर सबको पता चल जाता है कि चढ़ गई है।*
*जिसकी आंखों में घमंड की शराब जैसा नशा हो उसे ना तो दूसरों के गुण दिखाई देते हैं और ना ही अपने अवगुण का पता चलता है,*
*ध्यान रखना घमंड बहुत भूखा होता है और इसकी मनपसंद खुराक खास अपने ही होते हैं*
*घमंड के अंदर सबसे बुरी बात यह होती है कि वह आपको कभी भी महसूस नहीं होने देगा कि आप गलत हो*
*बहुत घमंड था छत को छत होने पर,एक मंजिल और बनी छत फर्श हो गई*
*घमंड किस बात का करना यारों एक रात ऐसी भी आएगी जिसके बाद सवेरा ही नहीं होगा बदन है मिट्टी का सांसे भी उधार हैं घमंड भी है तो किस बात का यहां हम सब किराएदार ही तो हैं..!!*