दुनियां में इस विश्वास से चलिए कि ,
मेरे प्रभु ने आज तक मेरी लाज रखी हैं
व आगे भी रखेंगे, अवश्य रखेंगे !!
आजतक दिया हैं,आगे भी देंगे,अवश्य देंगे
दुनियां में सबके दरवाज़े बंद हो सकते हैं
पर मेरे परमात्मा का दरवाज़ा कभी नहीं
पास बिठाया गले लगाया
हर दर्द का उपचार किया
मुझमें कमियां करोड़ों थी
फिर भी प्रभु ने स्वीकार किया