*समय इंसान को सफल नहीं बनाता, समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है। अनुभव हमें बताता है कि क्या करना है? आत्मविश्वास हमें इसे करने की क्षमता प्रदान करता है। सब कुछ मिलता है उसको जिस पर प्रभु की रहमत हो, और रहमत उसी पर होती है जो प्रभु की हर बात से सहमत हो। इच्छाओं की सड़क तो बहुत दूर तक जाती है, बेहतर यही है कि हम अपनो की गली में मुड़ जाएं, वरना भटक जाएंगे।।*