मैं अमेरिका के चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प का सपोर्ट करना चाहूंगा ! और उसके कारण हैं ! सबसे पहला सवाल ,हिलेरी क्या हैं ? बस , एक और क्लिंटन ! क्या यह वंशवाद नहीं ? क्या अमेरिका अब तक अपने राष्ट्रपति पद के योग्य एक भी आत्म निर्भर (सेल्फ मेड) और स्वतंत्र व्यक्तितव वाली नारी को विकसित नहीं कर पाया ? ऐसे तो बहुत बड़ी बड़ी बातें करता है ! दूसरा , डेमोक्रेट और रिपब्लिकन में कोई विशेष अंतर नहीं , सत्ता में दोनों के चेहरे एक समान ही हैं ! जहां तक रही ट्रम्प की सम्रदायिक छवि तो वो दिखने-बोलने में सीधे मगर असल में खतरनाक और धूर्त सेक्युलरों से कहीं बेहतर है ! ना जाने क्यों लगता है की इस्लाम को सुनियोजित ढंग से अधिक बदनाम करके , पश्चिम के देश और ईसाईयत अपना षड्यंत्र बड़ी खूबसूरती से खेल पा रहे हैं , लेकिन जिसका नुकसान अंत में सब को उठाना पड रहा है ,इस आतंक से आम अमेरिकी भी नहीं बच पा रहा ! ऐसे में तो आम अमेरिकी के साथ साथ अल्पसंख्यक मुसलमानों को भी ट्रम्प को ही सपोर्ट करना चाहिए ! वर्ना अब तक के सभी नेताओं ने सीरिया से लेकर ईराक तक में क्या किया , सब जानते हैं ! कम से कम ट्रम्प सीधे सीधे बोल तो रहा है , मतलब छिप कर वह कोई वार नहीं करेगा ! उलटे ऐसे बोलने वाले आदमी आमतौर पर वास्तव में नुकसान नहीं करते !