" सर,ये गोपाल जी ने ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री से इस्तीफा क्यों दिया ?"
स्वास्थ्य कारणों से !
"मगर सर दूसरे विभाग के मंत्री तो वो अब भी बने हुए हैं , वहाँ काम के लिए स्वास्थ्य की जरूरत नहीं है क्या ?"
इस तरह से सवाल तो नहीं पूछना था , कौन से चैनल या पेपर के हो ?
"क्या मतलब सर ?"
क्यों ऐड नहीं मिला क्या ?
" क्या कह रहे हैं सर !!"
कौन है तुम्हारा सम्पादक , मालिक , अभी तुम्हे ठीक करवाता हूँ !
"नहीं सर, आप गलत समझ गए , मैं एक आम आदमी हूँ ! "
अच्छा ,आम आदमी हो ! तो सुनो वो मोदी काम नहीं करने दे रहा था इसलिए इस्तीफा दिया है !
"क्क्कया , मोदी !आप की सरकार का काम !इस्तीफा !मैं कुछ समझा नहीं सर ?"
ये मोदी जो है ना , वो हमसे डरता है !
" ऎऎऎए..यें...... सर जी मैं आम आदमी हूँ ,आपिया नहीं ! "
.. हेलो हेलो सिसोदिया ,.. हेलो हेलो आई एस आई, ... हेलो फोर्ड फाउंडेशन,.. हेलो हेलो, अरे कोई जल्दी सुनो, हमारे ऑफिस में एक भक्त घुस आया है, उस....... क ....