दर्द दो तरह के होते हैं......एक आपको तकलीफ देता है,
और एक आपको बदल देता है
किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए तीन बातो का होना अनिवार्य है
इच्छा, विश्वास, और मेहनत..
जीवन में हर चीज और हर बात को समझने का या उसका कारण जानने का प्रयास ना करें....
क्योंकि,
कुछ बातें समझने अथवा जानने के लिए नही,
बल्कि तथ्य होने के कारण केवल स्वीकार करने के लिए होती है,
समय सबकुछ बदल देता है, जरुरत सिर्फ सब्र की है,
जीवन मे जब हम चलते हैं रास्ते पर औऱ कोई कामयाबी के मुकाम पर,
लेकिन हमेशा सफल हों, ये जरूरी भी नही है,
एक "असफलता" भी हमे कुछ नया करने का उत्साह देती है
नए रास्ते भी तभी मिलते हैं, जब हम चलने की कोशिश करते हैं,
जिन्दगी में एक बात हमेंशा याद रखना...
मक्खन लगाने वाले के हाथ में हमेशा चाकू होता है,
सिर्फ धोखा देना ही धोखा नहीं होता,
किसी के साथ "अपनापन" जताने का नाटक करना तो... उससे भी बड़ा धोखा होता है.
जीवन में क्या करना है ... ये दुनिया सिखाती है ...
जीवन में क्या नहीं करना है . ये संस्कार सिखाते है
और जीवन कैसे जीना है ... ये समझदारी सिखाती है