साल 1939 की बात है, Lina Medina नाम की एक लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया. इसमें जानने लायक बात ये है कि उस वक़्त Lina Medina की उम्र केवल पांच साल सात महीने और इक्कीस दिन थी. ये अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. Lina Medina- सबसे कम उम्र की मां.
ये कहानी पूरी तरह से वास्तविक है, हालांकि इसपर भरोसा करना नामुमकिन सी बात लगती है.
Lina पेरू के एक पहाड़ी गांव में रहती थी. शुरुआत में उसके मां-बाप को लगा था कि उसके पेट में कोई बड़ा ट्यूमर है, जिसे काफ़ी दिनों तक नज़रअंदाज़ किया गया. आखिर में जब डॉक्टरी जांच हुई, तब पता चला कि Lina आठ महीने की गर्भवती है.
आज भी लोग इस बारे में जान कर आश्चर्यचकित होते हैं. डॉक्टर को छोड़ दें, तो सामान्य लोगों के लिए ये घटना सोच से परे है. वैसे हर 10,000 बच्चे में से एक को ऐसी आसामयिक Puberty की आशंका होती है.
आसामयिक Puberty क्या है?
लड़कियों के मामले में 8 साल की उम्र से पहले और लड़कों के लिए 9 साल की उम्र से पहले Puberty का आना आसामयिक Puberty समझा जाता है.
लड़कों की तुलना में लड़कियों में ऐसे मामले दस गुना ज़्यादा मिलते हैं. इसकी एक वजह कम उम्र में यौन संपर्क में आना भी माना गया है. इसमें हड्डियों, शरीर के आकार, मसल्स इत्यादी में असाधारण रूप से विकास होने लगता है.
हालांकि दावे के साथ ये नहीं कहा जा सकता कि इस अवस्था के पीछे मुख्य कारण क्या है.
Lina Medina- एक अफ़वाह
कई सालों तक Lina Medina के मामले को अफ़वाह समझा गया. हालांकि इस कहानी को साबित करने के लिए तमाम तरह के X-ray, तस्वीर, दस्तावेज़ मौजूद हैं. बच्चे के बाप की पहचान कभी सामने नहीं आई. Lina का प्रसव Cesarean तरीके से हुआ और बच्चा बिल्कुल स्वस्थ हालत में था.
कई मीडिया संस्थानों ने Lina के इंटरव्यू और डॉक्युमेंट्री बनाने के लिए परिवार को पैसे की पेशकेश की लेकिन उन सभी प्रस्ताओं को ठुकरा दिया गया और Lina के परिवार ने पेरु के गांव में एक सामन्य जीवन को चुना.
अतीत के पन्नों में गुम हो गई उस बच्ची की कहानी, जो महज़ 5 साल में एक बच्चे की मां बन गई